Kendai -केंदई जलप्रपात कोरबा – पिकनिक स्पॉट

केंदई जलप्रपात कोरबा जिले की पोडी उपोरा तहसील में स्थित है, यहां घना जंगल भी है और पिकनिक मनाने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है।

Kendai Waterfall Korba Picnic Spot  – केंदई जलप्रपात – कोरबा अंबिकापुर मार्ग में स्थित है, यह कोरबा से चोटिया चौराहे से अंबिकापुर रोड में लगभग 40 की.मी. की दुरी में स्थित है,एवं इस रोड से हाथ से मुडकर लगभग 5 की.मी. जाने पर यह गाँव पड़ता है।
इन्हें भी जरुर देखे :
युगल जोड़े की पसंदीदा जगह —मनगट्टा वन्य जिव पार्क – राजनांदगांव

केंदई जलप्रपात – कोरबा

Kendai Waterfall Korba Picnic Spot

इस क्षेत्र में काफी घने जंगल है एवं सुनसान सा इलाका है। यह क्षेत्र साल के वृक्षों से घिरा हुआ है । यहाँ  बारिश के समय ही जाने पर इस झरने का नजारा देखा जा सकता है , क्यूंकि किसी और मौसम में यहाँ जो नदी है उसमें पानी की कमी रहती है ।

Kendai Waterfall Korba Picnic Spot  – केंदई जलप्रपात छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है।  यह एक आकर्षक पिकनिक स्थल है किन्तु घने जंगल एवं सुनसान होने के कारण यहाँ 4-5  लोगो को एक साथ जाना सही रहेगा ।
इस जगह पर्यटकों के लिए किसी भी चीजो की व्यवस्था नहीं है ( Feb 2019) , इसलिए जब भी जाना हो अपने साथ पानी और खाने की चीजे लेकर जाये ।