लोदी वंश – दिल्ली सल्तनत

बहलोल लोदी – 1451-1489

लोदी वंश के संस्थापक बहलोल लोदी थे । ये लोदी वंश के प्रथम शासक थे, लोदी वंश को भारत के प्रथम अफगान व पठान वंश भी कहते है ।
दिल्ली सल्तनत में सबसे लम्बे समय तक शासन करने वाले शासक हुए।

सिकन्दर लोदी – 1489-1517 ई.

  • 1504 ईस्वी में आगरा शहर को बसाया ।
  • 1506 में आगरा को राजधानी बनाया।
  • गुलरुखी नामक साहित्य की रचना की।
  • भूमि के नाप के लिए – गज – ऐ – सिकन्दर नामक पैमाना चलाया जिसकी नाप 30 इंच का था ।

इब्राहिम लोदी – 1517-1526 ईस्वी

  • इब्राहिम लोदी के शासन काल में पानीपत का प्रथम युद्ध 1526 ईस्वी में बाबर के साथ हुआ।
  • बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए इब्राहिम लोदी के चाचा आलम खां एवं दौलत खां और राणा सांगा ने आमंत्रित किया था ।

लोदी वंश – दिल्ली सल्तनत

दिल्ली सल्तनत विशेष

दिल्ली सल्तनत में सबसे कम कार्य काल खिलजी वंश का था
सबसे अधिक शासन काल तुगलक वंश का था
दिल्ली सल्तनत में सबसे लम्बे समय तक शासन करने वाला  शासक बहलोल लोदी
आमिर खुसरो ने दिल्ली सल्तनत के 3 वंशो का शासन काल और 7 सुल्तान का शासन देखा –
1. गुलाम वंश
2. खिलजी वंश
3. तुगलक वंश
शासक – ग्यासुद्दीन बलबन, कैकुबाद , जलालुद्दीन खिलजी, अलाउद्दीन खिलजी, मुबारक शाह, गयासुद्दीन तुगलक और मुहम्मद बिन तुगलक