छत्तीसगढ़ -उपखंड, तहसील और ब्लॉक विवरण : छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक व्यवस्था को मुख्यतः 4 भागों में बांटा गया है, जिसमें से हमने संभाग और जिला की जानकारी का अध्ययन Part 1 एवं Part 2 में कर चुके है । इस भाग में हम अनुविभाग , तहसील एवं विकासखंड का अध्ययन करेंगे । यह पूरी जानकारी आपके सभी पर्तियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है विशेषतः CGPSC के लिए ।
3. अनुविभाग
- राजस्व इकाई में अनुविभाग जिलें से छोटी इकाई होती है ।
- अनुविभाग के प्रमुख को (अनुविभागीय अधिकारी ) को SDM या SDO कहा जाता है।
- यह अधिकारी प्रशासनिक सेवा से होता है जिन्हें Deputy Collector कहा जाता है ।
- वर्तमान में ( 2019) में अनुविभागों की संख्या 87 है ।
4. तहसील
- जिला बहुत से तहसीलों में बंटा हुआ होता है ।
- तहसीलों का मुख्य तहसीलदार होता है। ( इसकी सिर्फ घोषणा हुई थी )
- वर्तमान में ( 2019) में तहसीलों की संख्या 150+6 = 156 है ।
- छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक तहसील वाला जिला जांजगीर चाम्पा है जिसकी संख्या 10 है ।
- छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा तहसील पोड़ी उपरोड़ा है जो कोरबा जिला में है ।
Chhattisgarh-Subdivision, Tehsil, and Block details
संभाग में तहसीलों की संख्या का विवरण – यहाँ किल्क करें
सरगुजा संभाग – 33 बिलासपुर संभाग -35 दुर्ग – 26
जशपुर – 8 जांजगीर-चाम्पा – 10 राजनांदगांव – 9
सरगुजा – 7 रायगढ़ – 09 बालोद – 5
बलरामपुर – 6 कोरबा – 05 बेमेतरा – 5
सूरजपुर – 6 बिलासपुर – 08 कवर्धा – 4
कोरिया – 6 मुंगेली – 03 दुर्ग – 3
बस्तर संभाग – 33 रायपुर संभाग – 24
कांकेर – 7बलोदाबाजार – 6
बस्तर – 7गरियाबंद – 5
कोंडागांव – 5महासमुंद – 5
बीजापुर – 4रायपुर – 4
सुकमा – 3 धमतरी – 4
नारायणपुर – 2
दंतेवाडा – 5
5. विकासखंड
- छत्तीसगढ़ में विकासखंड की संख्या (2019) 146 है ।
- छत्तीसगढ़ में आदिवासी विकासखंड की संख्या (2019) 85 है ।
- सर्वाधिक विकासखंड वाला जिला क्रमशः जांजगीर चाम्पा – 10, राजनांदगांव -9, रायगढ़ – 9 है ।
- सबसे बड़ा विकासखंड – बिल्हा ( बिलासपुर जिला )
- सबसे छोटा विकासखंड – नारायणपुर ( नारायणपुर जिला )
नोट: सुयोग्य कुमार मित्र (S.K. Mitra ) आयोग की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ विकासखंड एवं तहसील पुनर्गठन हेतु S.K. Mitra की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया था – जिसकी रिपोर्ट के अनुसार आयोग द्वारा अनुशंसित —–
वर्तमान आयोग की रिपोर्ट
तहसील की संख्यां – 150+6 40
विकासखंड की संख्या – 146 71
तहसील तथा विकासखंड
संभाग तहसील विकासखंड
महत्वपूर्ण नोट :-
- सर्वाधिक तहसील वाला संभाग – बिलासपुर
- सर्वाधिक तहसील वाला जिला – जांजगीर चाम्पा
- सबसे बड़ा तहसील – पोड़ी-उपरोड़ा (कोरबा)
- सरगुजा संभाग – पुर्णतः आदिवासी विकासखंड
- बस्तर में बड़े बचेली को छोडकर सभी विकासखंड आदिवासी है
- कोरबा जिला पुर्णतः आदिवासी विकासखंड है
नविन घोषित तहसील —-
- चिरमिरी – कोरिया
- भटगांव – बलोदा बाजार
- लवण – बलोदा बाजार
- गंडई – राजनांदगांव
- रेंगाखार – कवर्धा
- शिवरी नारायण – जांजगीर चाम्पा
तहसील जिसका विकासखंड नहीं है —-
- बिलासपुर
- जांजगीर
- थान खम्हरिया
- बड़े बचेली