लोदी वंश – दिल्ली सल्तनत

बहलोल लोदी – 1451-1489

लोदी वंश के संस्थापक बहलोल लोदी थे । ये लोदी वंश के प्रथम शासक थे, लोदी वंश को भारत के प्रथम अफगान व पठान वंश भी कहते है ।
दिल्ली सल्तनत में सबसे लम्बे समय तक शासन करने वाले शासक हुए।

सिकन्दर लोदी – 1489-1517 ई.

  • 1504 ईस्वी में आगरा शहर को बसाया ।
  • 1506 में आगरा को राजधानी बनाया।
  • गुलरुखी नामक साहित्य की रचना की।
  • भूमि के नाप के लिए – गज – ऐ – सिकन्दर नामक पैमाना चलाया जिसकी नाप 30 इंच का था ।

इब्राहिम लोदी – 1517-1526 ईस्वी

  • इब्राहिम लोदी के शासन काल में पानीपत का प्रथम युद्ध 1526 ईस्वी में बाबर के साथ हुआ।
  • बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए इब्राहिम लोदी के चाचा आलम खां एवं दौलत खां और राणा सांगा ने आमंत्रित किया था ।

लोदी वंश – दिल्ली सल्तनत

दिल्ली सल्तनत विशेष

दिल्ली सल्तनत में सबसे कम कार्य काल खिलजी वंश का था । 
सबसे अधिक शासन काल तुगलक वंश का था । 
दिल्ली सल्तनत में सबसे लम्बे समय तक शासन करने वाला  शासक बहलोल लोदी । 
आमिर खुसरो  ने दिल्ली सल्तनत के 3 वंशो का शासन काल और 7 सुल्तान का शासन देखा –
 
1. गुलाम वंश 
2. खिलजी वंश
3. तुगलक वंश
 
शासक – ग्यासुद्दीन बलबन, कैकुबाद , जलालुद्दीन खिलजी, अलाउद्दीन खिलजी, मुबारक शाह, गयासुद्दीन तुगलक और मुहम्मद बिन तुगलक। 
 

Leave a Comment