Modern History of India -Partition of Bengal Quiz – 3
1.स्वदेशी व बहिष्कार आन्दोलन कब शुरू हुआ और यह किससे प्रेरित था ?
2.मुगल सम्राट फर्रुखशियर ने किसे बंगाल का सूबेदार बनाया था ?
3.जोर्ज V द्वारा कहाँ और कब बंगाल विभाजन को रद्द किया था ?
4.मुस्लिम लीग की स्थापना के समय इसके अध्यक्ष कौन थे ?
5. बंगाल के किस सूबेदार ने सुतानाती, गोविन्दपुरा, कालिकाता को ईस्ट इन्डिया कम्पनी को दिया और कब ?
6. बक्सर के युद्ध के पश्चात किसे बंगाल का गवर्नर बनाया गया ?
7.पूर्ण रूप से बंगाल विभाजन कब लागु हुआ ?
8.स्वदेशी व बहिष्कार आन्दोलन का महत्वपूर्ण पक्ष क्या था ?
9.1700 में मुगल सम्राट औरंगजेब ने मुर्शिद अली खां को बंगाल दीवान नियुक्त किया तब बंगाल का सूबेदार कौन था ?
10.बंगाल विभाजन की घोषणा कब की गई थी ?