द्वीप समूह
कुल द्वीप समूह – 247
बंगाल की खाड़ी में – 204
अरब सागर में – 43
बंगाल की खाड़ी
नारकोंडम ज्वालमुखी – सुसुप्त ज्वालामुखी ( नासु – कोड )
बैरन द्वीप – सक्रीय ज्वालामुखी ( कोड – बैस )
बंगाल की खाड़ी के अन्य द्वीप
1. न्युमुर द्वीप
यह बंगाल की खाड़ी में स्थित है, यह क्षेत्र पहले बांग्लादेश का हिस्सा था किन्तु वर्तमान में यह भारत का हिस्सा है, इसलिए भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद का कारण है । इस द्वीप में मछली अत्यधिक पाई जाति है ।
2. व्हीलर
यह ओड़िसा तट पर स्थित है, यह एक परिक्षण रेंज है, इसे अब्दुल कलम द्वीप के नाम से भी जानते है ।
3. चांदीपुर
यह भी ओड़िसा तट पर स्थित एक परिक्षण रेंज है ।
4. श्री हरिकोटा द्वीप
यह आँध्रप्रदेश में स्थित है , यह एक प्रक्षेपण केंद्र है ।
गंगा का विशाल मैदान
कच्छ द्वीप
यह पाक की खाड़ी में स्थित है ।
नोट :
1 – 8° चैनल मिनीकाय द्वीप को मालद्विप को अलग करता है।
2 – 9° चैनल कवारत्ती द्वीप को मिनीकाय द्वीप से अलग करता है।
3 – 10° चैनल लघु अंडमान को कार निकोबार से अलग करता है।
4 – अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सौडल पिक है ।