बांगो/मिनिमाता/हसदेव परियोजना बांध कोरबा

बांगो मिनिमाता हसदेव परियोजना बांध कोरबा
 
Bango/Minimata/Hasdeo Project Dam Korba – बांगो बांध कोरबा  – बांगो, मिनिमाता, हसदेव बांध उसी बांध का नाम है और यह बांध छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी और पहली जल परियोजना है, जो पर्यटन नगरी कोरबा में स्थित है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांगो गाँव में हसदेव नदी पर बना हुआ है। छत्तीसगढ़ में यह बाँध पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है।
यह बाँध खुबसूरत पहाड़ियों के बिच बना हुआ है जो की पिकनिक के लिए बहुत ही मनमोहक है। यह छत्तीसगढ़ का प्रथम बाँध परियोजना है , इस परियोजना से 3 जिलें लाभान्वित होतें है – कोरबा, रायगढ़ एवं जांजगीर चाम्पा ।

 Bango/Minimata/Hasdeo Project Dam Korba

Bango/Minimata/Hasdeo Project Dam Korba – बांगो बांध कोरबा  बाँध छत्तीसगढ़ का सबसे ऊँचा बाँध है , इसकी ऊँचाई 86 मिटर है एवं 11 गेट है। इसे मिनीमाता बाँध के नाम से भी जाना जाता है । इस बांध से कोरबा टाउन , बालको , एन.टी.पी.सी., एस.ई.सी.एल. जैसे अन्य औद्योगिक क्षेत्रों को प्राप्त होता है ।
Bango/Minimata/Hasdeo Project Dam Korba - बांगो बांध कोरबा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top